IGI एयरपोर्ट: कहीं बदल न जाए आपका ट्रैवल प्लान 4 महीने के लिए बंद होने वाला है यह रनवे जानें पूरा मामला
IGI एयरपोर्ट: कहीं बदल न जाए आपका ट्रैवल प्लान 4 महीने के लिए बंद होने वाला है यह रनवे जानें पूरा मामला
Delhi IGI Airport Runway Closure: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फरवरी से जून तक एक अहम रनवे बंद रहने वाला है. यह क्लोजर रनवे अपग्रेड और लेटेस्ट नेविगेशन सिस्टम लगाने के लिए किया जा रहा है, लेकिन इसका सीधा असर पैसेंजर्स के ट्रैवल प्लान पर पड़ सकता है. समर ट्रैवल सीजन और कोहरे के मौसम के बीच रनवे बंद होने से फ्लाइट्स डिले, शेड्यूल में बदलाव की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि एविएशन मिनिस्ट्री और एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल का दावा है कि बेहतर प्लानिंग के जरिए फ्लाइट्स की संख्या बनाए रखी जाएगी.