आसिया अंद्राबी समेत तीन दोषियों की सजा पर सुनवाई टली 2 फरवरी को अगली तारीख

NIA court: एनआईए कोर्ट ने आसिया अंद्राबी को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम- यूएपीए के तहत दोषी ठहराया है. अदालत ने उनके साथ उनकी दो सहयोगियों सोफी फहमिदा और नाहिदा नसरीन को भी दोषी करार दिया है.

आसिया अंद्राबी समेत तीन दोषियों की सजा पर सुनवाई टली 2 फरवरी को अगली तारीख