आसिया अंद्राबी समेत तीन दोषियों की सजा पर सुनवाई टली 2 फरवरी को अगली तारीख
NIA court: एनआईए कोर्ट ने आसिया अंद्राबी को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम- यूएपीए के तहत दोषी ठहराया है. अदालत ने उनके साथ उनकी दो सहयोगियों सोफी फहमिदा और नाहिदा नसरीन को भी दोषी करार दिया है.