पीएम मोदी ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी 14 घंटे में हावड़ा से पहुंचाएगी कामाख्या राजधानी से भी सुपर फास्ट
Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को भारतीय रेलवे के इतिहास में एक बड़ा और खास कदम माना जा रहा है. हावड़ा से असम के गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलने वाली यह ट्रेन 958 किलोमीटर की दूरी को महज 14 घंटे में तय कर लेगी. जानें इस ट्रेन के रूट से लेकर किराया तक सबकुछ...