25 बैंकों से ₹2672 करोड़ की धोखाधड़ी फिर थाईलैंड भागने की कोशिश कौन है प्रत्यूष सुरेका जिसे ED ने दबोचा
ED Arrest in Kolkata: कोलकाता में ईडी ने 2 हजार करोड़ से अधिक फ्रॉड मामले में प्रत्युष सुरेका को गिरफ्तार किया. 2016 में पैसों के हेरफेर का मामला दर्ज हुआ था. तब से जांच चल रही थी. सबूत मिटाने के लिए सुरेका कोलकाता से थाईलैंड भागने के फिराख में थे. हालांकि, लुकआउट सर्कुलर जारी होने की वजह से उनको कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया.