बर्फीले रेगिस्तान के ये योद्धा दिल्ली में क्या कर रहे इतने खास क्यों हैं दो कूबड़ वाले बैक्ट्रियन कैमल

Bactrian Camels Indian Army: दिल्ली के विजय चौक पर गहरी धुंध और ठंड के बीच रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल चल रही है. इसी दौरान लोगों की नजर एक बेहद खास टुकड़ी पर टिक गई - इंडियन आर्मी के रिमाउंट वेटरिनरी कोर (RVC) के साथ डबल हंप वाले बैक्ट्रियन ऊंट और पोनी. दो कूबड़ वाले बैक्ट्रियन ऊंटों ने सबका ध्‍यान अपनी तरफ खींचा. ये ऊंट आमतौर पर लद्दाख के बर्फीले रेगिस्तान में पाए जाते हैं. रिपब्लिक डे परेड की तैयारियों में ये योद्धा पहली बार आकर्षण का बड़ा केंद्र बने हैं. भारतीय सेना के रिमाउंट वेटनरी कॉर्प्स (RVC) के जवान इनके साथ मुस्तैद नजर आए. ठंड इतनी थी कि दृश्यता बहुत कम थी लेकिन जवानों का जोश चरम पर रहा. बैक्ट्रियन ऊंट लद्दाख की दुर्गम पहाड़ियों में रसद पहुंचाने का महत्वपूर्ण काम करते हैं. अब ये दिल्ली की सड़कों पर अपना दम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इनके साथ सेना के पोनी और डॉग स्क्वायड ने भी अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. (Photos : PTI)

बर्फीले रेगिस्तान के ये योद्धा दिल्ली में क्या कर रहे इतने खास क्यों हैं दो कूबड़ वाले बैक्ट्रियन कैमल