भारतीय एविएशन का कैसा होगा कल पैसेंजर्स के लिए क्‍या कुछ बदलेगा Wings India में तय होगी भविष्‍य की उड़ान

Wings India 2026: विंग्स इंडिया 2026 के जरिए दुनिया भारत की बढ़ती एविएशन पावर को करीब से देखेगी. इसका मकसद भारत की तेजी से बढ़ती एविएशन कैपेसिटी, ग्लोबल पार्टनरशिप और फ्यूचर प्लान्स को सामने लाना है. इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, ग्लोबल सीईओ फोरम, मिनिस्टीरियल सेशन, एयर शो और स्टैटिक एयरक्राफ्ट डिस्प्ले इसकी खास पहचान होंगे. 20 से ज्यादा देशों की भागीदारी, स्टेट गवर्नमेंट्स की प्रस्तुतियां, एविएशन जॉब फेयर, इनोवेशन चैलेंज और कल्चरल प्रोग्राम्स के साथ यह इवेंट भारत को ग्लोबल एविएशन हब के रूप में मजबूत करेगा.

भारतीय एविएशन का कैसा होगा कल पैसेंजर्स के लिए क्‍या कुछ बदलेगा Wings India में तय होगी भविष्‍य की उड़ान