Indigo Crisis: पैसेंजर्स को रुलाए थे खून के आंसू DGCA ने पल-पल का किया हिसाब समझें 2220 करोड़ की पेनल्‍टी का पूरा गणित

DGCA takes action on IndiGo crisis: दिसंबर के पहले सप्‍ताह रोस्‍टरिंग में गड़बड़ी के चलते पैदा हुए क्राइसिस के मामले में डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस पर ₹22.20 करोड़ की पेनल्टी लगाई है. यह पेनाल्‍टी एफडीटीएल कार के उल्लंघन को लेकर लगाई गई है. साथ ही, एयरलाइंस के सीईओ को कॉशन और कई सीनियर अधिकारियों को वॉर्निंग भी दी गई है.

Indigo Crisis: पैसेंजर्स को रुलाए थे खून के आंसू DGCA ने पल-पल का किया हिसाब समझें 2220 करोड़ की पेनल्‍टी का पूरा गणित