वंदे भारत स्लीपर में PM मोदी से यह कौन मिला छूटते ही बोले- कविता लिखे हो बोल दो! देखिए वीडियो
वंदे भारत स्लीपर में PM मोदी से यह कौन मिला छूटते ही बोले- कविता लिखे हो बोल दो! देखिए वीडियो
PM Modi Vande Bharat Sleeper Train Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मालदा रेलवे स्टेशन से पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन हावड़ा को गुवाहाटी से जोड़ेगी. उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने स्टेशन और ट्रेन में मौजूद बच्चों से दिलचस्प बातचीत की. ट्रेन के अंदर घुसते ही एक बच्चे ने उत्साह से कहा कि उसने उनके लिए कविता लिखी है. पीएम मोदी आश्चर्यचकित होकर बोले, कविता लिखी है? बोल दो. बच्चे ने तुरंत कविता सुनाई. इसके बाद जब वे ट्रेन के केबिन की ओर बढ़े, तो वहां पहले से ही ढेर सारे स्कूली बच्चे मौजूद थे. पीएम मोदी ने बच्चों से खुलकर बात की. उन्होंने बच्चों के इंटरेस्ट के बारे में पूछा और यह भी जाना कि वे कहां-कहां घूमने गए हैं. बच्चों ने भी उत्साह से सवाल किए और पीएम मोदी ने उनके सभी सवालों के जवाब दिए.