DGCA Action on IndiGo: क्राइसिस के असली गुनहगार कौन किसकी लापरवाही से बिगड़े हालात किस अफसर को मिली क्या सजा

DGCA Action on IndiGo: दिसंबर 2025 में इंडिगो के बड़े फ्लाइट डिसरप्शन के बाद डीजीसीए ने दोषी अधिकारियों की भूमिका का पूरी तरह खुलासा किया है. इस मामले में, इंडिगो पर कुल ₹22.2 करोड़ का जुर्माना और ₹50 करोड़ का बैंक गारंटी देने का आदेश दिया गया है. साथ ही, भविष्य में प्रणालीगत सुधार करने का निर्देश भी दिया गया है.

DGCA Action on IndiGo: क्राइसिस के असली गुनहगार कौन किसकी लापरवाही से बिगड़े हालात किस अफसर को मिली क्या सजा