टेंपरेचर -60 डिग्री सेल्सियस पृथ्वी की वो खतरनाक जगह जहां 300Km/Hr की रफ्तार से सरसराती बर्फीली हवा देखें फोटो
Extremely Dangerous Place: ग्रीनलैंड आइस शीट को पृथ्वी की सबसे खतरनाक जगहों में से एक माना जाता है. यह द्वीप के लगभग 80 प्रतिशत हिस्से को कवर करती है. यहां जिंदा रहने के लिए रोज मौत से लड़ना पड़ता है. क्योंकि यहां ठंडा इतनी ज्यादा होती है एक नॉर्मल इंसान का शरीर सर्वाइव नहीं कर सकता है.