Rain Alert: 9 जिलों में 48 घंटों तक मूसलाधार बारिश IMD की आ गई चेतावनी हड्डियां गलाने वाली होगी प्रचंड ठंड

मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश का आलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का ये अलर्ट बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति से बने मौसमी प्रणाली के आधार पर है. मौसम विभाग ने बताया कि जहां एक तरफ उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड है, तो दूसरी और तामिलनाडु में भी गलाने वाली ठंड पड़ रही है. हालांकि, कड़ाके की ठंड के बीच मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Rain Alert: 9 जिलों में 48 घंटों तक मूसलाधार बारिश IMD की आ गई चेतावनी हड्डियां गलाने वाली होगी प्रचंड ठंड