कांग्रेस ने सियासी फायदे के लिए असम को हिंसा की आग में धकेला क्या है बागुरुम्बा दोहो जिसमें शामिल हुए PM मोदी
PM Modi in Assam: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को विदेशी घुसपैठिये ज्यादा पसंद हैं, क्योंकि वे यहां आकर कांग्रेस के कट्टर वोट बैंक बन जाते हैं. इसलिए कांग्रेस के राज में विदेशी घुसपैठिए आते रहे और असम की लाखों बीघा जमीन पर कब्जा करते रहे, और कांग्रेस सरकार उनकी मदद करती रही.