मुंबई में कहां बन रही है नई फिल्म सिटी मराठी सिनेमा को लगेंगे पंख CM एकनाथ शिंदे का ऐलान

Dada Saheb Phalke Film City: भारत में सिनेमा के जनक माने जाने वाले दादा साहेब फाल्के के नाम पर मुंबई में नई फिल्म सिटी बनेगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मराठी रंगमंच और लोक कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए मुंबई और ठाणे शहरों के बीच दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी के नाम से नई फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया है.

मुंबई में कहां बन रही है नई फिल्म सिटी मराठी सिनेमा को लगेंगे पंख CM एकनाथ शिंदे का ऐलान
मुंबई. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री या मायानगरी मुंबई में एक और फिल्म सिटी आकार लेने जा रही है. मराठी लोक कलाकारों को मंच देने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और ठाणे शहर के बीच नई फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया है. इसका नाम दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी (Dada Saheb Phalke Chitranagri) होगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ये ऐलान किया है. वे बीते दिनों एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. ‘दादा साहब फाल्के चित्रनगरी‘ योजना का ऐलान करते हुए सीएम ने कहा कि मुंबई और ठाणे के बीच नई फिल्म सिटी से कलाकारों को व्यापक मंच मिल सकेगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कार्यक्रम के दौरान मराठी रंगमंच के मशहूर कलाकार प्रशांत दामले को सम्मानित किया. दामले के नाटक ‘एक लग्नची गोश्त’ (Eka Lagnachi Gosht) के 12,500वें शो के लिए उन्हें सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि ठाणे में काफी फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग हो रही है. इसलिए राज्य सरकार ने मुंबई और ठाणे के बीच 23 किलोमीटर की दूरी पर एक फिल्म सिटी बनाने की योजना बनाई है. सीएम शिंदे ने कहा कि फिलहाल चल रहे सभी नाटक और रंगशालाओं की स्थिति की समीक्षा और निरीक्षण कर उनमें सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. सरकार ने इसके लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का फैसला लिया है. मराठी रंगकर्मी प्रशांत दामले को पद्म पुरस्कार मिलने की बात पर शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए केंद्र को सिफारिश भेजी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Eknath Shinde, Film city, Maharashtra, महाराष्ट्रFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 17:14 IST