कल झारखंड में शाह का घुसपैठियों पर प्रहार आज 17 ठिकानों पर ED की छापेमारी
कल झारखंड में शाह का घुसपैठियों पर प्रहार आज 17 ठिकानों पर ED की छापेमारी
झारखंड चुनाव के दौरान बीजेपी अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की मौजूदगी को मुद्दा बना रही है. वोटिंग से एक दिन पहले ही ईडी ने अब 17 ठिकानों पर रेड डाली है. अमित शाह के बयान के एक दिन बाद ईडी एक्शन में आ गई है. बांग्लादेश की अंतरिम मोहम्मद यूनुस सरकार के विरोध के बावजूद भारत सरकार रुकने वाली नहीं है.
नई दिल्ली. पड़ोसी देश बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों से हर कोई परेशान है. ये लोग तारों के नीचे से भारत में दाखिल होते हैं और फिर यहां भारतीयों के रोजगार पर डाका डालते हैं. एक दिन पहले ही झारखंड चुनाव के दौरान प्रचार कर रहे अमित शाह ने फिर बांग्लादेशी घुसपैठियों की प्रदेश में मौजूदगी का मुद्दा उठाया था. आज एक दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में जमकर एक्शन लिया. बांग्लादेशी घुसपैठियों और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड और पश्चिम बंगाल में कुल 17 लोकेशन पर ED ने ऑपरेशन चलाया है. झारखंड में होने वाले पहले चरण के मतदान के ठीक एक दिन पहले यह कार्रवाई की गई है.
एक महीने पहले भी अमित शाह झारखंड चुनाव प्रचार के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठा चुके हैं. एक चुनावी रैली में गृह मंत्री के भाषण के बाद तुरंत ही बांग्लादेश की नई मोहम्मद यूनुस की सरकार की तरफ से भी इसपर बयान जारी किया गया था. तब भारतीय राजदूत को तलब कर बांग्लादेश ने इसपर आपत्ति जताई थी. ईडी की ताजा कार्रवाई से केंद्र सरकार ने पड़ोसी देश बांग्लादेश और झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर एक साथ निशाना साधा है. सूत्रों के मुताबिक इसी साल 6 जून को रांची स्थित बरियातू थाने में बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े केस में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. उसी केस की ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है.
Tags: Amit shah, Bangladesh news, Jharkhand election 2024FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 09:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed