सरकार की इस योजना से पैसे बचाओ और कमाओ भी एक करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
सरकार की इस योजना से पैसे बचाओ और कमाओ भी एक करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय सरकार पीएम सूर्य घर योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी जल्दी लोगों के अकाउंट में पहुंचे. इसके लिए काम कर रही है. इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
नई दिल्ली. सरकार की सभी योजनाएं आम लोगों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं. वहीं, कई योजनाएं ऐसी भी होती है जो दोहरा लाभ दे सकती हैं. इसी तरह की रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय की योजना पीएम सूर्य घर है. इसकी लोकप्रियता का अंजादा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक 1.30 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और रोजाना इसकी संख्या बढ़ती जा रही है.
रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय सरकार पीएम सूर्य घर योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी जल्दी लोगों के अकाउंट में पहुंचे. इसके लिए काम कर रही है. इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मंत्रालय के अनुसार फरवरी से लेकर पिछले महीने तक तक योजना में सब्सिडी के लिए 18 लाख आवेदन किए जा चुके हैं और 1.30 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आवेदको सुविधाजनक ढंग से इस योजना का लाभ मिले, मंत्रालय इस दिशा में भी लगातार काम कर रहा है.
योजना पर एक नजर
योजना के तहत साथ ही सरकार सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए सब्सिडी भी दे रही है. जो 78,000 रुपये तक है. इसमें 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिल रही है. इसका पहला फायदा यह है कि बिजली बिल में कमी आएगी, दूसरा फायदा आप ज्यादा बिजली उत्पादित करके सरकार को भी बेच सकते हैं. रिन्यूएबल एनर्जी एक्सपर्ट रमन भाटिया के अनुसार केन्द्र सरकार की इस योजना से न केवल कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद मिलेगी, बल्कि सस्टेनेबल ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलेगा. रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में एक ग्लोबल लीडर के रूप में देश सबसे आगे हैं. रकार की इस योजना से रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी. इस योजना से आम लोगों के साथ साथ किसानों को सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करके आर्थिक रूप से सशक्त होने में मदद मिलेगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लॉन्च की थी.
योजना के लिए ये हैं पात्र
आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
ऐसा घर होना चाहिए, जिसकी छत सौर पैनल लगाने प्रॉपर व्यवस्था हो.
घर में वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए.
परिवार का कोई भी सदस्य सौर पैनलों के लिए किसी सरकार की अन्य सब्सिडी का लाभ नहीं ले चुका हो.
Tags: Solar MissionFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 11:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed