हुमायूं कबीर वामदलों से मिलाएंगे हाथ! ममता बनर्जी को मात देने के ल‍िए रच रहे नया चक्रव्‍यूह

सीपीआईएम नेता मोहम्मद सलीम के साथ बैठक और ओवैसी से संपर्क का दावा यह बताता है कि हुमायूं कबीर आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. अगर यह गठबंधन धरातल पर उतरता है, तो 2026 के चुनाव में ममता बनर्जी के लिए सत्ता की राह बेहद पथरीली हो सकती है.

हुमायूं कबीर वामदलों से मिलाएंगे हाथ! ममता बनर्जी को मात देने के ल‍िए रच रहे नया चक्रव्‍यूह