न कोई दवा न कॉपर टी बांह में इस छोटी सी चीज को लगाकर 3 साल तक रोक सकते हैं अनचाही प्रेगनेंसी
Easiest Way To Avoid Unwanted Pregnancy: कई सालों से महिलाएं गर्भनिरोध के लिए गोलियों, इंजेक्शन, कंडोम और आईयूडी पर निर्भर रही हैं. लेकिन अब अनचाही गर्भधारण से बचने का तरीका आसान हो गया है. एक्सपर्ट ने एक ऐसा अविष्कार किया है, जिसे बांह में इंप्लांट करके 3 साल तक प्रेगनेंसी से बचा जा सकता है.