West Bengal: भाजपा नेता ने महिलाओं को दी त्रिशूल रखने की सलाह आखिर क्या है इसकी वजह
West Bengal: भाजपा नेता ने महिलाओं को दी त्रिशूल रखने की सलाह आखिर क्या है इसकी वजह
West Bengal News: पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता ने महिलाओं को ऐसी सलाह दे डाली है, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा नेता राजू बनर्जी उत्तर 24 परगना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं को अपने घरों में त्रिशूल रखने की सलाह दी है.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के नेता ने ऐसा बयान दिया है, जिससे प्रदेश में नया विवाद खड़ा हो गया. बीजेपी नेता ने यह कह कर बखेड़ा खड़ा दिया कि महिलाओं को अपने घर में त्रिशूल रखना चाहिए. बीजेपी नेता का कहना था कि घर में त्रिशूल रखने से महिलाएं अपनी सुरक्षा खुद कर सकेंगी. भाजपा नेता पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की हालत पर टिप्पणी करने के दौरान यह बात कह डाली. बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अक्सर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत बेहतर होने की बात कहती रहती हैं.
दरअसल, पश्चिम बंगाल में भाजपा के नेता राजू बनर्जी ने यह कहकर नया विवाद छेड़ दिया है कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं को अपने घरों में त्रिशूल रखना चाहिए. प्रदेश के उत्तर 24 परगना के बरानगर में राजू बनर्जी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य में मौजूदा हालात को देखते हुए मैं महिलाओं से कहूंगा कि अपनी सुरक्षा के सिए घरों में त्रिशूल रखें. उन्होंने राज्य की क़ानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया और कहा कि राज्य में टीएमसी ज्वाइन करने वाली महिलाएं आपस में लड़ती हैं और मर जाती हैं.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में लंबे समय से लगातार राजनीतिक संघर्ष के मामले सामने आ रहे हैं. खूनी राजनीतिक रंजिश में अभी तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है. इसको लेकर बीजेपी और टीएमसी एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं. ममता बनर्जी ने हाल ही में अगले साल होने वाले पंचायत चुनावों से पहले हिंसा की आशंका जाहिर करते हुए विपक्ष पर माहौल बिगाड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. बंगाल में विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: National News, West bengal newsFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 14:47 IST