बाग‍ियों को मनाने में कौन रहा आगे शरद पवार या फडणवीस क‍िसकी बढ़ेगी मुश्क‍िल

महाराष्‍ट्र में नाम वापसी के साथ ही तस्‍वीर साफ हो गई है. आख‍िरी वक्‍त तक महायुत‍ि और महाव‍िकास अघाड़ी बागी नेताओं को मनाने में जुटे रहे. आइए जानते हैं क‍ि क‍ितने बागी बचे और ये शरद पवार-फडणवीस या उद्धव क‍िसकी मुश्क‍िल बढ़ाएंगे?

बाग‍ियों को मनाने में कौन रहा आगे शरद पवार या फडणवीस क‍िसकी बढ़ेगी मुश्क‍िल
महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में नाम वापसी का आख‍िरी वक्‍त भी खत्‍म हो गया. महाविकास अघाड़ी और महायुत‍ि के नेता अंतिम समय तक बाग‍ियों को मनाने में जुटे रहे. काफी हद तक वे कामयाब भी हुए और पार्टी-नेता को देखकर बहुत सारे कैंडिडेट ने पर्चे वापस ले ल‍िए. मगर अभी भी बहुत सारे कैंडिडेट हैं, जो शरद पवार, देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे और कांग्रेस की मुश्क‍िलें बढ़ाएंगे. बाग‍ियों को मनाने में दोनों ही गुट बराबरी पर रहे. महाव‍िकास अघाड़ी में राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस ने 10 बागी नेताओं को समझा बुझाकर पर्चा वापस करा ल‍िया, जबक‍ि उद्धव ठाकरे की श‍िवसेना 7 नेताओं को मनाने में सफल रही. शरद पवार के नेतृत्‍व वाली एनसीपी अपने 4 बाग‍ियों को बिठा पाने में कामयाब रही. आख‍िरी वक्‍त तक तीनों दलों के शीर्ष नेता सभी बाग‍ियों से बातचीत करते रहे. उन्‍हें पार्टी में रहने की कीमत समझाई. महायुत‍ि ने 24 बाग‍ियों को मनाया उधर, महायुत‍ि भी इस मामले में पीछे नहीं रही. बीजेपी ने अपने 10 बाग‍ियों को समझा ल‍िया, जबक‍ि श‍िवसेना भी अपने 8 बागी नेताओं को नाम वापस लेने के ल‍िए मना ल‍िया. अज‍ित पवार के सामने सबसे ज्‍यादा संकट था, लेकिन उन्‍होंने भी 6 नेताओं को पर्चा वापस करा ल‍िया. देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और खुद अज‍ित पवार आख‍िरी वक्‍त तक नेताओं के संपर्क में रहे. हालांकि, अभी भी दोनों गठबंधनों में कुछ नेता हैं, जो मुसीबत बढ़ाएंगे. पुणे जिले की 21 सीटों से अधिकांश पर महायुति और महाविकास अघाड़ी ने बाग‍ियों की नाराजगी दूर करली. महायुत‍ि ने क‍िसे मनाया हेमलता पाटिल – कांग्रेस, नासिक सेंट्रल मधु चव्हाण – कांग्रेस, भायखला तानाजी वनवे – कांग्रेस, नागपुर पूर्व सुहास नाइक-कांग्रेस, शहादा तलोदा मधुरिमाराज-कांग्रेस, कोल्हापुर उत्तर विधानसभा विश्वनाथ वलवी-कांग्रेस, नंदुरबार मदन भरगड़-कांग्रेस, अकोला मकरंदराज निंबालकर-शिवसेना ठाकरे ग्रुप, उस्मानाबाद बाबूराव माने-शिवसेना ठाकरे समूह, धारावी उदय बाणे-शिवसेना ठाकरे गुट, रत्नागिरी कुणाल दराडे-शिवसेना ठाकरे गुट, येवला जयदत्त होलकर-शरद पवार गुट, येवला संदीप बाजोरिया- शरद पवार गुट, यवतमाल महायुत‍ि कहां रही सफल विश्वजीत गायकवाड़, भाजपा, लातूर अमित घोड़ा – भाजपा, पालघर गोपाल शेट्टी-भाजपा, बोरीवली विजयराज शिंदे- भाजपा, बुलढाणा किशोर समुद्रे- भाजपा, मध्य नागपुर सूरज सोलुंके-शिवसेना शिंदे ग्रुप, उस्मानाबाद प्रशांत लोखंडे-शिवसेना शिंदे समूह, श्रीरामपुर जगदीश धोडी – शिव सेना शिंदे समूह, बोइसर स्वकृति शर्मा-शिवसेना शिंदे समूह, अंधेरी पूर्व नाना काटे-अजित पवार, चिंचवड़ राजेभाऊ फड़-अजीत पवार ग्रुप, परली सुजीत जावरे पाटिल-अजित पवार गुट, पारनेर इन्‍होंने भी छोड़ा मैदान जयदत्त क्षीरसागर – निर्दलीय बीड अशोक भोईर – बहुजन विकास अघाड़ी, पालघर तनुजा घोलप-निर्दलीय, देवलाली अंकुश पवार-मनसे, नासिक मध्य जिशान हुसैन-वंचित बहुजन अघाड़ी, अकोला यहां अभी भी बगावत जारी… अंबरीश अत्राम – बीजेपी, अहेरी राहुल जगताप – समाजवादी पार्टी, श्रीगोंदा समीर भुजबल – निर्दलीय, नंदगांव हेमलता पाटिल – कांग्रेस, नासिक मध्य आबा बागुल – कांग्रेस, पार्वती प्रकाश निकम – शिव सेना शिंदे ग्रुप , विक्रमगढ़ हिना गावित – बीजेपी, नंदुरबार Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra Elections, Sharad pawar, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 22:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed