रॉबर्ट वाड्रा को ED ने पहली बार बनाया आरोपी ब्लैक मनी केस में नई चार्जशीट
Robert Vadra News LIVE: ED ने ब्लैक मनी और मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली बार रॉबर्ट वाड्रा को आरोपी बनाते हुए नई चार्जशीट दायर की है. यह मामला यूके डिफेंस डीलर संजय भंडारी से जुड़े कथित लेनदेन से निकला है. वाड्रा का बयान जुलाई में PMLA के तहत रिकॉर्ड किया गया था.