रील के चक्कर में सारी हदें पार निब्बा-निब्बी का ऐसा कांड घर तक पहुंच गई बात

ट्रैफिक पुलिसकर्मी वालक ब्रिज पर पहुंचे, जहां पर लड़के-लड़कियों का ग्रुप रील बना रहा था. पुलिसकर्मी को देखते ही सभी लड़के लड़कियां क्रेटा कार लेकर भागने लगे. जब पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उनको टक्कर मार दिया. साथ ही एक पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर 300 मीटर तक घसीटते हुए ले गए.

रील के चक्कर में सारी हदें पार निब्बा-निब्बी का ऐसा कांड घर तक पहुंच गई बात
सूरत: आज की जेनरेशन इतनी फास्ट-फॉरवर्ड है कि जल्द से जल्द सब कुछ पा लिया लेने के लिए वे किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. कम समय पॉपुलैरिटी के लिए सोशल मीडिया और रील्स आज के युवाओं में काफी प्रसिद्ध है. रील बनाने के लिए ये युवक किसी की भी जान को जोखिम में डाल देते हैं. हाल में ही गुजरात से खबर आ रही है कि कुछ युवक पुल पर रील्स बना रहे हैं. जब ट्रैफिक पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस वाले को ही 300 मीटर तक घसीट दिया. पुलिस पर कार चढ़ाने से आसपास हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक, हमें खबर मिली कि शहर के वालक ब्रिज पर कुछ लड़के-लड़कियां गाड़ियों की भीड़ में क्रेटा कार से सोशल मीडिया रील बना रहे हैं. आने जाने वाले लोगों को वहां से गुजरने में दिक्कत काफी हो रही थी. एक जागरूक शख्स ने ट्रैफिक पुलिस को इसकी सूचना दी. वहां पास में ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी वालक ब्रिज पर पहुंचे. पुलिसकर्मी को देखकर सभी लड़के लड़कियां क्रेटा कार लेकर भागने की कोशिश की. जब पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की तो वे उनको टक्कर मार दिए. साथ ही एक पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर 300 मीटर तक घसीटते हुए ले गए. घटना को संज्ञान में लेते हुए और पुलिसकर्मी की शिकायत के आधार पर सरथाणा पुलिस उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया. उनके ऊपर पुलिसकर्मी को लूटने और जान से मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस जांच के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हाथ लगा. वायरल वीडियो में क्रेटा कार के साथ वालक ब्रिज पर कुछ लड़के-लड़कियां रील बनाते नजर आए. पुलिस ने इस मामले में दोषियों को पकड़ने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने सरथाणा पुलिस ने प्रांजल रमेशभाई खैनी और धृपिन अश्विनभाई वासाणी को गिरफ्तार किया है. सरथाणा थाने के एसीपी विपुल पटेल ने कहा, ‘जब भी इस तरह की गतिविधि पुलिस के संज्ञान में आती है तो सख्त कार्रवाई की जाती है. समाज के लोगों से भी अपील की जाती है कि वे सार्वजनिक रूप से ऐसा कोई कार्य न करें जिससे अन्य लोगों की जान को खतरा हो… इन दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस ने क्रेटा कार को जब्त कर लिया है. Tags: Gujarat, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 14:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed