खेती में बड़ा प्रयोग करने जा रहे हरियाणा के किसान उगाएंगे ऐसी चीज पूरी दुनिया में होगी सप्लाई सरकार करेगी मार्केर्टिंग

Haryana kisaan Farming New Trend: हरियाणा के क‍िसान अब गेंहू, चावल, सरसों की पारंपर‍िक खेती छोड़कर कुछ नया करने जा रहे हैं. क‍िसान अब औषधीय पौधों की खेती करेंग, इनकी ड‍िमांड पूरी दुनि‍या में बढ़ती जा रही है. सीएम नायाब सिंह सैनी सरकार ने हर्बल फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाई है, ई औषधि पोर्टल शुरू किया और हल्दी, ऐलोवेरा जैसी फसलों की खेती पर जोर दिया है.

खेती में बड़ा प्रयोग करने जा रहे हरियाणा के किसान उगाएंगे ऐसी चीज पूरी दुनिया में होगी सप्लाई सरकार करेगी मार्केर्टिंग