दूल्हे ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड कि मच गया बवाल घर तक पहुंचे चुनाव अधिकारी

यह शादी 18 अप्रैल को हुई थी. अपनी शादी के कार्ड को लेकर दूल्हे की सफाई के बावजूद चुनाव आयोग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद केस दर्ज किया गया. वहीं वेडिंग कार्ड छापने के लिए जिम्मेदार प्रेस मालिक भी चुनाव आयोग और पुलिस की जांच के दायरे में है.

दूल्हे ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड कि मच गया बवाल घर तक पहुंचे चुनाव अधिकारी
मेंगलुरु. लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई बार अलग-अलग तरह के प्रयोग करते हैं. कई लोग नाते-रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाने के लिए छपे वेडिंग कार्ड में कुछ ऐसी बातें लिख देते हैं, जिसकी खूब चर्चा होती है. हमने ऐसे कई शादी के कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए भी देखा है. कई बार तो ऐसा लगता है कि लोग चर्चा में आने के लिए भी अपनी शादी के कार्ड में ऐसे प्रयोग करते हैं, हालांकि कर्नाटक के रहने वाले एक शख्स को ऐसी कोशिश भारी पड़ती दिख रही है. दरअसल देश के विभिन्न हिस्सों की तरह कर्नाटक में भी इन दिनों की लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज़ हैं. इस बीच इस शख्स की शादी के कार्ड ने वहां सियासी बवाल खड़ा कर दिया. यह मामला दक्षिण कन्नड़ के पुत्तूर तालुक में सामने आया है. चुनाव आचार संहिता की निगरानी करने वाले अधिकारियों ने इस दूल्हे के खिलाफ उप्पिनंगडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यह भी पढ़ें- रैली में तस्वीर लहरा रही थी बच्ची, पीएम मोदी की पड़ी नजर तो तुरंत भेजे SPG कमांडो, फिर… दरअसल इस दूल्हे ने अपनी शादी के कार्ड में लिखवाया था कि, ‘दंपति को आप सबसे अच्छा उपहार नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में चुनकर देंगे.’ पुलिस के मुताबिक, इसी लाइन को लेकर दूल्हे के एक रिश्तेदार ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. यह भी पढ़ें- बड़ी मुसीबत में घिरा McDonalds, बर्गर की हो रही जांच, लग सकता है 10 लाख का जुर्माना उसकी शिकायत के आधार पर, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने 14 अप्रैल को पुत्तूर तालुक में दूल्हे के आवास का दौरा किया. दूल्हे ने बताया कि निमंत्रण कार्ड चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले 1 मार्च को छपवाए गए थे. उन्होंने यह भी साफ किया कि टैगलाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रशंसा और राष्ट्र के लिए चिंता व्यक्त करती है. यह शादी 18 अप्रैल को हुई थी. दूल्हे के स्पष्टीकरण के बावजूद चुनाव आयोग ने 26 अप्रैल को उप्पिनंगडी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके अलावा, निमंत्रण छापने के लिए जिम्मेदार प्रेस मालिक भी चुनाव आयोग और पुलिस की जांच के दायरे में है. . Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Wedding, Wedding CeremonyFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 06:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed