शहीद बेटे की मूरत को मां ने ओढ़ाया कंबल जम्मू का यह वीडियो देख भर आएंगी आंखें

Jammu Viral Video: जम्मू के आरएस पुरा इलाके से सामने आया एक वीडियो इन दिनों लोगों की आंखें नम कर रहा है. कड़ाके की ठंड के बीच एक मां ने अपने शहीद बेटे की प्रतिमा को कंबल ओढ़ाकर ऐसा भावुक सम्मान दिया, जिसने हर दिल को छू लिया. यह वीडियो जम्मू के मंगू चक गांव का है, जहां 2016 में आतंकी घुसपैठ को नाकाम करते हुए शहीद हुए वीर सपूत गुरनाम सिंह की प्रतिमा स्थापित है. ठंड बढ़ने पर मां प्रतिमा के पास पहुंचीं और बेटे को सर्दी लगने की बात कहकर उसे कंबल ओढ़ा दिया. मां का यह स्नेह बताता है कि शहीद भले ही अमर हो जाते हैं, लेकिन मां के लिए वह हमेशा जीवित रहते हैं. यह वीडियो मातृत्व, बलिदान और देशभक्ति का अद्भुत संगम बन गया है.

शहीद बेटे की मूरत को मां ने ओढ़ाया कंबल जम्मू का यह वीडियो देख भर आएंगी आंखें