पाकिस्तान के दोस्त ने भारत को दिया करोड़ों का तोहफा! मुंह ताकता रहा पड़ोसी
India-Saudi Trade : भारत और सऊदी अरब के बीच ताजा सौदे से पाकिस्तान को जरूर नमक लगा होगा. सऊदी ने भारत में 2 रिफाइनरी लगाने समेत क्रूड और गैस की सप्लाई का भी प्रस्ताव दिया है. इसके अलावा सऊदी अरब यहां करीब 100 अरब डॉलर के निवेश पर भी काम कर रहा है.
