26 जनवरी 1950: विदेशी घोड़ों ने खींची बग्घी 31 तोपों की हुई सलामी जानिए कैसा था पहले गणतंत्र का नजारा
26 जनवरी 1950: विदेशी घोड़ों ने खींची बग्घी 31 तोपों की हुई सलामी जानिए कैसा था पहले गणतंत्र का नजारा
24 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान को अंतिम रूप देने के बाद भारत के पहले राष्ट्रपति का चुनाव पूरा कर लिया गया था. इसके बाद, अब बारी थी उस सपने के पूरा होंगे की, जिसका इंतजार पूरा देश दशकों से कर रहा था. 25 जनवरी 1950 की सुबह से लेकर 26 जनवरी 1950 की देर शाम तक देश की राजधानी दिल्ली में क्या-क्या खास हुआ और कैसा था हमारा पहला गणतंत्र दिवस समारोह, आइए सबकुछ जानें...