PHOTOS: 1770 के अकाल की गवाही और इतिहास की सीढ़ियां गोलघर की खामोश दीवारों से संवाद करने पहुंचे नीतीश कुमार

Bihar Tourist Spot: सुबह की हल्की ठंड, गंगा की लहरों की ओर से आती हवा और पटना की पहचान बन चुके गोलघर की घुमावदार सीढ़ियों पर कदमों की आहट... रविवार की शांत सुबह में जब आमतौर पर सैलानी यहां पहुंचते हैं उसी वक्त बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक गोलघर के परिसर में नजर आए. यह कोई तय कार्यक्रम नहीं था, न मंच था और न भाषण- बिहार के समृद्ध इतिहास के साये में मुख्यमंत्री इस विशेष धरोहर को करीब से देखने पहुंचे थे.

PHOTOS: 1770 के अकाल की गवाही और इतिहास की सीढ़ियां गोलघर की खामोश दीवारों से संवाद करने पहुंचे नीतीश कुमार