Video: कर्नाटक के मंत्री ने महिला को सरेआम मारा चांटा पीड़िता ने पकड़ लिए पैर

Karnataka Viral Video: कर्नाटक के मंत्री वी. सोमन्ना मुश्किल में फंस गए हैं. उनका एक महिला को थप्पड़ मारते वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कि वह महिला को थप्पड़ मारते हैं और महिला तुरंत उनके पैरों में गिर जाती है. हालांकि, महिला का कहना है कि इस घटना को गलत प्रचारित किया गया. मंत्री उन्हें मदद का आश्वासन दे रहे थे.

Video: कर्नाटक के मंत्री ने महिला को सरेआम मारा चांटा पीड़िता ने पकड़ लिए पैर
हाइलाइट्समंत्री वी. सोमन्ना का वीडियो वायरल होने से कर्नाटक की राजनीति में बवालगरीबों को जमीन देते वक्त मंत्री भूले अपनी गरिमा और महिला को मारा थप्पड़ पीड़ित महिला ने कहा- मंत्री ने उन्हें मारा नहीं, बल्कि मदद का आश्वासन दिया बेंगलुरु. कर्नाटक की राजनीति में बवाल मच गया है. राज्य के मंत्री वी. सोमन्ना का विवादित वीडियो वायरल हो गया है. इसमें सोमन्ना एक महिला को भीड़ के बीच थप्पड़ मार रहे हैं. इसके बाद महिला उनके पैर भी छू रही है. यह वीडियो राज्य के चमराजानगर जिले का है, जहां शनिवार को मंत्री लोगों को जमीन के अधिकार दे रहे थे. इस घटनाक्रम के बाद राजनीतिक गलियारों में सोमन्ना की जमकर आलोचना हो रही है. विपक्ष ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया है. जानकारी के मुताबिक, मंत्री वी. सोमन्ना शनिवार को हांगला गांव में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे. यहां करीब 173 लाभार्थियों को जमीन का अधिकार दिया जाना था. इसी बीच केमपम्मा नाम की महिला भी वहां पहुंची. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, केमपम्मा ने आरोप लगाया कि जमीन के लिए लाभार्थियों के चयन में धांधली हुई है. महिला ने मौके पर ही सोमन्मा से बहस करनी शुरू कर दी. इस बीच उसकी बातों ने कई और लोगों का ध्यान भी अपनी ओर खींचा. मंत्री ने नहीं दी प्रतिक्रिया वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बहस के बीच मंत्री वी. सोमन्ना उसे थप्पड़ मार देते हैं. इसके तरंत बाद महिला मंत्री के पैर छूने लगती है. इस पर मंत्री के सुरक्षा गार्ड महिला को दूर घसीट ले जाते हैं. इस मुद्दे पर हालांकि, मंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन, महिला का कहना है कि मंत्री ने थप्पड़ नहीं मारा, केवल सांत्वना दे रहे थे, क्योंकि वह सरकारी जमीन के टुकड़े के लिए उनके पैरों में गिर रही थी. #BreakingNews | Video of Housing Minister of #Karnataka V. Somanna slapping a woman goes viral Join the broadcast with @toyasingh pic.twitter.com/x7sgOCM6gz — up24x7news.com (@CNNnews18) October 23, 2022 महिला ने कहा- गलत प्रचार हुआ मंत्री वी. सोमन्ना के कार्यालय ने महिला का वीडियो जारी किया है. इसमें महिला कह रही है- मैं बेहद गरीब हूं. मैं सरकारी प्लॉट के लिए मंत्री के पैर छू रही थी. मंत्री ने मुझे ऊपर उठाया और मदद का आश्वासन दिया. जबकि, इस घटना को इस तरह प्रसारित किया गया, जैसे वह मुझे मार रहे हैं. बताया जाता है कि इस घटना के वक्त महिला के बच्चे भी उनके साथ थे. विपक्ष ने लिया आड़े हाथ इस घटना के बाद विपक्ष ने सोमन्ना को घेर लिया है. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इस तरह की हरकत शर्मनाक है. मंत्री को तुरंत पद से हटा देना चाहिए. जनता दल (सिक्युलर) के प्रवक्ता तनवीर अहमद ने भी वीडियो ट्वीट कर अमित शाह और जेपी नड्डा से सवाल किया. तृणमूल कांग्रेस ने भी वीडियो देखकर मंत्री पर सवाल उठाए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Karnataka News, Viral videoFIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 16:13 IST