भीड़ मतलब मौत का मुंह! मोरबी हैलोवीन और1 माह में 3 बड़ी त्रासदी और काल के गाल में समा गए 400 से अधिक लोग

Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी शहर में एक केबल पुल पर भीड़ इस कदर हावी हो गई, कि पुल टूटकर नदी में गिर गया और देखते ही देखते 135 से अधिक लोग काल की गाल में समा गए. माना जा रहा है कि पुल पर भारी भीड़ के कारण यह घटना हुई होगी. हालांकि, अभी जांच रिपोर्ट का इंतजार है. एक तथ्य यह भी है कि यह पुल काफी पुराना है और इसका सही से रखरखाव नहीं किया जा रहा था. दीवाली की छुट्टियों के बीच रविवार को बड़ी संख्या में लोग मस्ती करने के लिए पुर पर मौजूद थे. पुराना होने के कारण पुल भीड़ का बोझ वहन नहीं कर सका और टूट गया. इसके बाद कई लोग सीधे नदी में जा गिरे और 135 से अधिक लोगों की मौत हो गई.

भीड़ मतलब मौत का मुंह! मोरबी हैलोवीन और1 माह में 3 बड़ी त्रासदी और काल के गाल में समा गए 400 से अधिक लोग
नई दिल्ली: अक्टूबर महीने में भारत समेत एशिया के तीन देश भयंकर त्रासदी के गवाह बने, जो पूरी दुनिया को शोक के समंदर में डुबो दिया. इन तीन दर्दनाक हादसों ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि भीड़भाड़ वाली जगह जाने का मतलब है मौत के मुंह में जाना. भारत, साउथ कोरिया और इंडोनेशिया में भीड़ की वजह से ही सैकड़ों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया. अक्टूबर में एशिया में भीड़-संबंधी त्रासदियों की एक श्रृंखला में 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई. भारत में गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटने से कोहराम मचा तो दक्षिण कोरिया की राजधानी में हैलोवीन पार्टी में भगदड़ मचने से लाशें बिछ गईं, जबकि इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के बाद स्टेडियम में भगदड़ मचने से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. मोरबी पुल हादसे में भीड़ ने ही ली 135 से अधिक लोगों की जान! गुजरात के मोरबी शहर में एक केबल पुल पर भीड़ इस कदर हावी हो गई, कि पुल टूटकर नदी में गिर गया और देखते ही देखते 135 से अधिक लोग काल की गाल में समा गए. माना जा रहा है कि पुल पर भारी भीड़ के कारण यह घटना हुई होगी. हालांकि, अभी जांच रिपोर्ट का इंतजार है. एक तथ्य यह भी है कि यह पुल काफी पुराना है और इसका सही से रखरखाव नहीं किया जा रहा था. दीवाली की छुट्टियों के बीच रविवार को बड़ी संख्या में लोग मस्ती करने के लिए पुर पर मौजूद थे. पुराना होने के कारण पुल भीड़ का बोझ वहन नहीं कर सका और टूट गया. इसके बाद कई लोग सीधे नदी में जा गिरे और 135 से अधिक लोगों की मौत हो गई. मोरबी हादसा: कंपनी की बड़ी लापरवाही, मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ पुताई… साउथ कोरिया में ‘हैलोवीन’ के दौरान भगदड़ दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में भी 30 अक्टूबर को भीड़ ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली. सियोल में‘हैलोवीन’ पार्टी के दौरान भीड़ के एक संकरी गली में घुसने के प्रयास से मची भगदड़ में कुचलकर कम से कम 153 लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल, इटेवन में देश के सबसे बड़े आउटडोर ‘हैलोवीन’ उत्सव के लिए लगभग 100,000 लोग एकत्रित हुए थे. मगर संकरी गली में अधिक लोगों की भीड़ की वजह से लोगों का दम घुटने लगा और देखते ही देखते सड़क पर लाशें बिछ गईं. मृतकों में ज्यादातर किशोर और 20 वर्ष के आसपास की आयु के युवा शामिल हैं. इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के बाद भगदड़ इंडोनेशिया में अक्टूबर के पहले वीक में फुटबॉल मैच के बाद मची भगदड़ में 125 लोगों की मौत हो गई थी. मैच के बाद हुए विवाद को शांत करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे, जिसके चलते प्रशंसकों के बीच भगदड़ मच गई और ज्यादातर लोगों की मौत कुचले जाने के कारण हुई थी. इस हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हुए थे. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में मरने वालों का आंकड़ा 175 पार बताया गया. दरअसल, पूर्वी जावा प्रांत के मलंग शहर में आयोजित फुटबॉल मैच में मेजबान अरेमा एफसी सुरबाया की पर्सेबाया टीम से 3-2 से हार गई, जिसके बाद प्रशंसकों के बीच झड़पें शुरू हो गई थीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat news, Halloween party, Morbi BridgeFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 07:41 IST