एक बला टली नहीं दूसरे आफत की सुनाई देने लगी आहट दिल्‍लीवालों पर दोहरी मार

IMD Weather News: भारत दुनिया के उन चंद देशों में शामिल है, जहां मौसम के विविध रूप देखने को मिलते हैं. यहां के लोगों को भीषण गर्मी से लेकर मूसलाधार बारिश और हाड़ कंपाने वाली ठंड तक का सामना करना पड़ता है. फिलहाल उत्‍तर और पूर्वी भारत भीषण ठंड की चपेट में है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दर्जनभर से ज्‍यादा राज्‍यों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कोहरे की वजह से ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम चरमरा गई है.

एक बला टली नहीं दूसरे आफत की सुनाई देने लगी आहट दिल्‍लीवालों पर दोहरी मार