दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा है विश्वास स्वरूपम् अब आप भी कर सकते हैं दर्शन जानें सबकुछ

World tallest Shiva statue is Vishvas Swaroopam: राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित श्रीनाथ जी की नगरी नाथद्वारा (Nathdwara) में विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के अब आप भी दर्शन कर सकते हैं. दो दिन पहले प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू (Morari Bapu) ने इस प्रतिमा अनावरण किया था. यह प्रतिमा अपने स्थल से 20 किमी दूर तक दिखाई देती है. जानें क्या है इसकी खासियतें.

दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा है विश्वास स्वरूपम् अब आप भी कर सकते हैं दर्शन जानें सबकुछ
हाइलाइट्स369 फीट ऊंची है यह शिव प्रतिमा90 इंजीनियरों और 900 कारीगरों ने इसे बनाया हैदुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा बनाने में लगे हैं 10 साल जयपुर. राजस्थान के नाथद्वारा में दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा (World tallest shiva statue) को स्थापित कर दिया गया है. इस प्रतिमा को नाम दिया गया है ‘विश्वास स्वरूपम’. 369 फीट ऊंची इस शिव प्रतिमा का अनावरण हाल ही में 29 अक्टूबर को प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू (Morari Bapu) ने किया है. अनावरण समारोह 9 नवंबर तक चलेगा. इस प्रतिमा को बनाने के लिए 30,000 टन धातु (पंचधातु) का उपयोग किया गया है. इस प्रतिमा को राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा की गणेश टेकरी पर स्थापित किया गया है. इस प्रतिमा के दर्शन आप 20 किलोमीटर दूर से भी कर सकते हैं. स्टेच्यू ऑफ बिलीफ की इस प्रतिमा को 90 इंजीनियरों और 900 कारीगरों की मदद से 10 साल में तैयार किया गया है. प्रतिमा प्रांगण में 25 फीट ऊंचे और 37 फीट चौड़े नंदी भी हैं. इस प्रतिमा का 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली आंधी और ओले भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. इस प्रतिमा का ऑस्ट्रेलिया की लैब में भी परीक्षण किया गया है. इसमें 2600 टन स्टील, 2601 टन लोहा और 26618 क्यूबिक मीटर सीमेंट कंक्रीट का उपयोग किया गया है. 250 वर्ष तक सार संभाल की जरुरत नहीं है 30×25 मीटर की इस प्रतिमा का आधार का 10 फीट का हिस्सा जमीन के अंदर है. करीब 250 वर्ष तक इस प्रतिमा को किसी तरह के रखरखाव की आवश्यकता नहीं होगी. क्योंकि इसे कोर वाल तकनीक से तैयार किया गया है. इसके दर्शनों के लिए 60 लोग एक बार में अंदर जा सकेंगे. इस प्रतिमा के दर्शन के लिए 700 लोगों की एक दिन में एंट्री हो सकेगी. 10-10 लोगों के बैच प्रतिमा के अलग-अलग स्थानों पर दर्शन कर सकेंगे. चार लिफ्ट और एलिवेटर लगाए गए हैं इसमें ऊपर तक जाने के लिए चार लिफ्ट और एलिवेटर लगाए गए हैं. इनके माध्यम से भगवान शिव के कंधे के नजदीक लगे त्रिशूल के दर्शन भी आप कर सकेंगे. इसके साथ ही ऊपर जलाभिषेक की व्यवस्था भी होगी. मूर्ति के सिर में पानी के दो बड़े टैंक बनाए गए हैं. इनमें एक टैंक का इस्तेमाल भगवान शिव की जटाओं से गंगा जल निकालने के लिए किया जा रहा. दूसरे टैंक के पानी को आपातकाल के लिए रखा जाएगा. यह अपने आप में भव्य प्रतिमा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Lord Shiva, Rajasthan news, Religion, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 13:11 IST