सुप्रीम कोर्ट: CJI चंद्रचूड़ का बड़ा फैसला अब इन मामलों की सुनवाई करेगी महिला जजों की पीठ

Supreme Court News: गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी. वाई. चंद्रचूड़ ने वैवाहिक विवाद और जमानत के मामलों से जुड़ी स्थानांतरण याचिकाओं पर सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी वाली पूरी तरह महिला न्यायाधीशों की एक पीठ गठित की है. यह तीसरा मौका है जब पूरी तरह महिला न्यायाधीशों वाली पीठ का गठन हुआ है.

सुप्रीम कोर्ट: CJI चंद्रचूड़ का बड़ा फैसला अब इन मामलों की सुनवाई करेगी महिला जजों की पीठ
हाइलाइट्सवैवाहिक विवाद व जमानत मामलों की सुनवाई के लिए महिला जजों की पीठ का गठन.इतिहास में यह तीसरा मौका है जब पूरी तरह महिला न्यायाधीशों वाली पीठ का हुआ गठन. दो न्यायाधीशों वाली पीठ अभी शीर्ष न्यायालय की अदालत संख्या 11 में बैठ रही है. नई दिल्ली. भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) डी. वाई. चंद्रचूड़ ने वैवाहिक विवाद और जमानत के मामलों से जुड़ी स्थानांतरण याचिकाओं पर सुनवाई के लिए गुरुवार को न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी वाली पूरी तरह महिला न्यायाधीशों की एक पीठ गठित की. उच्चतम न्यायालय के इतिहास में यह तीसरा मौका है जब पूरी तरह महिला न्यायाधीशों वाली पीठ का गठन किया गया है. दो न्यायाधीशों वाली पीठ अभी शीर्ष न्यायालय की अदालत संख्या 11 में बैठ रही है. पीठ के समक्ष 32 मामले सूचीबद्ध किए गए हैं जिनमें से वैवाहिक विवाद और जमानत वाली 10-10 स्थानांतरण याचिकाएं हैं. मालूम हो कि स्थानांतरण याचिका ऐसी याचिका होती है जिनमें किसी मामले को राज्य एजेंसियों से केंद्रीय एजेंसी या किसी उच्च न्यायालय ने दूसरे उच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय से उच्चतम न्यायालय में स्थानांतरित किए जाने का अनुरोध किया जाता है. सबसे पहले पूरी तरह से महिला पीठ का गठन 2013 में किया गया था जब न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा और न्यायमूर्ति रंजना प्रसाद देसाई की पीठ का गठन किया गया था. इसके बाद 2018 में न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी की पीठ का गठन किया गया. यह भी पढ़ें- Opinion: जल परिवहन के क्षेत्र में क्रांति लेकर आई मोदी सरकार, सस्ते यातायात का सपना हो रहा है साकार अभी उच्चतम न्यायालय में तीन महिला न्यायाधीश न्यायमूर्ति हिमा कोहली, न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी हैं. न्यायमूर्ति नागरत्ना का 2027 में देश की पहली प्रधान न्यायाधीश बनना तय है. उच्चतम न्यायालय में अभी सीजेआई समेत 27 न्यायाधीश हैं जबकि इसकी कुल क्षमता 34 न्यायाधीशों की है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Supreme Court, Supreme court of india, Supreme Court panelFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 13:19 IST