रातभर दरवाजा बंद रखा और नोट जलाए ईओयू की टीम बाहर इंतजार करती रही अब
Bihar Corruption News: घूसखोर इंजीनियर की पत्नी ने जब लाखों के नोट जलाए और इसके बाद सबूतों को मिटाने की कोशिश की तो घर की नालियां तक जाम हो गई थीं. ऐसे घूसखोर इंजीनियर पर अब ईडी भी शिकंजा कसने जा रही है. भ्रष्टाचार से करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वाले बिहार के इंजीनियर विनोद कुमार राय के घर ईओयू की छापेमारी में 52 लाख नकद और संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए थे. अब रिमांड पर लेने की कवायद है और उनपर आयकर जांच की तलवार लटक रही है.
