Morva Hadaf Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या बचेगी बीजेपी की सत्ता
Morva Hadaf Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या बचेगी बीजेपी की सत्ता
Morva Hadaf Assembly Election Result 2022: मोरवा हदफ विधानसभा चुनाव (Morva Hadaf Assembly Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Morva Hadaf Assembly (ST) Election Result 2022: मोरवा हदफ विधानसभा सीट (ST) (Morva Hadaf Assembly Seat) पंचमहल जिला (Panchmahal District) के अंतर्गत आती है. मोरवा हदफ विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. यह विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है. इस बार चुनाव में बीजेपी (BJP) ने सीटिंग MLA निमिशाबेन मनहरसिंह सुथार (Nimishaben Manharsinh Suthar) पर बड़ा दांव खेला है. वही कांग्रेस (Congress) ने स्नेहलता खांट (Snehalataben Govindbhai Khant) को अपना प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर बानाभाई डामोर (Banabhai Damor) चुनावी मैदान में है. आज शाम तक परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि इस सीट पर किसका वर्चस्व रहता है.
2021 उप-चुनाव बीजेपी मारी थी बाजी
2021 उप-चुनाव (By-Election) में बीजेपी के निमिशाबेन मनहरसिंह सुथार (Nimishaben Manharsinh Suthar) को 67,457 वोट मिले थे. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सुरेशभाई छगनभाई (Sureshbhai Chhaganbhai) को मात्र 21,808 वोट मिले थे. दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का अंतर 45,649 वोटों का रहा था.
मोरवा हदफ सीट पर 2 लाख 28 हजार वोटर्स
चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार मोरवा हदफ विधानसभा सीट (Morva Hadaf Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,28,379 है. इनमें 1,15,373 पुरूष और महिला वोटर्स की संख्या 1,13,006 है. इस सीट पर ट्रांजेंडर्स वोटर्स नहीं है.
दिलचस्प बातें
मोरवा हदफ विधानसभा सीट पर 2017 में निर्दलीय प्रत्याशी खांट भुपेंन्द्रसिंह वेचातभाई ने अपना वर्चस्व दिखाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:17 IST