Maharashtra Nikay Chunav Live: आदित्य ठाकरे के क्षेत्र में वोटर्स को पैसे बांटने का आरोप नासिक में AAP कैंडिडेट पर युवक ने तानी बंदूक
Maharashtra Nikay Chunav Live Updates: बृहंमुंबई नगर पालिका (BMC Chunav) सहित निकाय चुनाव के लिए वोटिंग में अब दो दिन का ही वक्त बचा है और इसी के साथ जुबानी जंग और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी चरम पर है. उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे से लेकर बीजेपी-शिवसेना, कांग्रेस तक सब एक दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं.