टेकऑफ को था प्लेन अचानक बजने लगा बलम पिचकारी सीट बेल्ट खोल झूमने लगे यात्री
दिल्ली से उड़ान भरने वाली अपनी फ्लाइट के पैसेंजर्स को सरप्राइज देखकर स्पाइस जेट ने चौंका दिया है. फ्लाइट टेकऑफ से पहले प्लेन में बलम पिचकारी गाने पर ऐसा परफार्मेंस हुआ, जिसे देखने के बाद पैसेंजर्स पूरी तरह से होली के रंग में रंग गए.
