Almora: अल्मोड़ा जिला अस्पताल पहली बार चर्म रोग विशेषज्ञ की तैनाती मरीजों को मिली बड़ी राहत
Almora: अल्मोड़ा जिला अस्पताल पहली बार चर्म रोग विशेषज्ञ की तैनाती मरीजों को मिली बड़ी राहत
District Hospital Almora: अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में पहली बार चर्म रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति से लोगों को बड़ी राहत मिली है. वहीं, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नमन लोहनी ने लोगों यह बड़ी सलाह दी है.
रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में पहली बार चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति हुई है. इससे पहले तक जिला अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति नहीं हुई थी. अल्मोड़ा जिले या फिर दूरदराज से आने वाले मरीजों को हल्द्वानी या फिर अन्य शहरों की ओर अपना इलाज करवाने के लिए बाहर जाना पड़ता था. अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में देखा जाए तो रोजाना करीब 500 से ज्यादा ओपीडी हो रही हैं.
बहरहाल जिला अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ नमन लोहनी की तैनाती हुई है. बीते मंगलवार को उन्होंने ज्वाइन किया था और 2 दिन के अंदर करीब 65 मरीजों को उनके द्वारा उपचार दिया गया है. चर्म रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति होने से मरीजों को काफी राहत मिली है. बेस अस्पताल में भी चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हैं, लेकिन अब जिला अस्पताल में डाक्टर की नियुक्ति होने के बाद मरीजों को लाभ मिलेगा.
चर्म रोग विशेषज्ञ ने कही ये बात
जिला अस्पताल में तैनात चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नमन लोहनी ने बताया कि उनके आने के बाद मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है. लोग यहां फंगल इन्फेक्शन, एलर्जी, पिंपल्स और डैंड्रफ से संबंधित कई बीमारियां लेकर पहुंचे हैं. डॉ नमन लोहनी ने सुझाव भी दिया कि लोग बिना दिखाएं खुद से ही दवाई लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे इंफेक्शन फैलने का और खतरा रहता है.डॉक्टर की सलाह से ही मरीज को दवाइ लेनी चाहिए और अपनी त्वचा का ख्याल रखना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora Medical College, Almora NewsFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 12:41 IST