काम से पहचान और भरोसे का इनाम बिहार में प्रशासन का उभरता वो चेहरा जिनको सीएम नीतीश ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी की कमान

Bihar IAS transfer 2026 : बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था में कुछ नाम ऐसे हैं जिन्होंने बिना ज्यादा शोर किए अपने काम से ही अपनी पहचान बना ली है. फैसलों में तेजी, फाइलों में अनुशासन और आम जनता के हित में एक्शन का जमीन पर असर... ऐसे ही एक अधिकारी को लेकर एक बार फिर पटना के गलियारों में चर्चा तेज है. सवाल सिर्फ नई पोस्टिंग का नहीं, बल्कि भरोसे और जिम्मेदारी का भी है.

काम से पहचान और भरोसे का इनाम बिहार में प्रशासन का उभरता वो चेहरा जिनको सीएम नीतीश ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी की कमान