रेलवे के हजारों कर्मचारियों को गुलामी से मिली आजादी अब इसे पहनने की जरूरत नहीं न्यू इंडिया की होगी नई पहचान
Indian Railway News: अंग्रोजों ने भारत में रेलवे की शुरुआत की थी. उस वक्त यह किसी अचंभे से कम नहीं था. इसके साथ ही कई नियम-कायदे भी तय किए गए थे. उनमें से कई अभी भी अमल में हैं. अब भारतीय रेल ने कोलोनियल छाप को हटाने की कवायद शुरू की है.