ग्रीन एप्पल बाल सुंदरी और मिस इंडिया बेर की खेती से बनेंगे धन्नासेठ ये है सीक्रेट मुनाफा फार्मूला

छत्तीसगढ़ में परंपरागत खेती के साथ अब किसान व्यावसायिक बागवानी की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. कम लागत, कम देखरेख और बेहतर मुनाफे वाली फसलों की तलाश में किसान अब फलदार पौधों की उन्नत किस्मों को अपना रहे हैं. इसी कड़ी में बेर की खेती किसानों के लिए एक अच्छा विकल्प बनकर उभर रही है. गार्डनिंग एक्सपर्ट हेमलाल पटेल के अनुसार, छत्तीसगढ़ की जलवायु बेर की उच्च गुणवत्ता वाली किस्मों के लिए बेहद अनुकूल है और सही किस्मों का चयन कर किसान इसे कमर्शियल रूप से सफलतापूर्वक उगा सकते हैं. एक्सपर्ट हेमलाल पटेल ने बताया कि सरायपाली स्थित उनकी ग्रीन लाइफ नर्सरी में बेर की तीन उन्नत और ग्राफ्टेड किस्में उपलब्ध हैं, जो व्यावसायिक खेती के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती हैं.

ग्रीन एप्पल बाल सुंदरी और मिस इंडिया बेर की खेती से बनेंगे धन्नासेठ ये है सीक्रेट मुनाफा फार्मूला