टैक्‍सी और ऑटो वालों को मारना मराठा सम्‍मान नहीं CM फडणवीस का उद्धव-राज पर बड़ा अटैक बोले- यह वीरता नहीं

Devendra Fadnavis Maratha Pride: महाराष्‍ट्र में इन दिनों लोकल बॉडी चुनाव की हवा चल रही है. नए गठबंधन टूट रहे हैं और नए बन रहे हैं. पाला बदलने का दौर भी जारी है. देश के सबसे धनी नगर निगम बीएमसी के चुनाव से पहले अब मराठा सम्‍मान की बात भी उठने लगी है. मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसको लेकर खासतौर पर राज ठाकरे पर करारा हमला बोला है.

टैक्‍सी और ऑटो वालों को मारना मराठा सम्‍मान नहीं CM फडणवीस का उद्धव-राज पर बड़ा अटैक बोले- यह वीरता नहीं