मिजोरम में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी राईफल फोन सहित भारी मात्रा में युद्ध सामग्री जब्त

Mizoram Crime: असम रायफल ने म्यांमार से भारत भेजी जा रही टैक्टिकल और युद्ध जैसी सामग्री की बड़ी खेप मिजोरम से जब्त की. इसमें 1 सैटेलाइट फोन, 5 मोबाइल फोन, 8 सिमकार्ड , 105 प्वाइंट 22 राईफल की गोलियां , 35 पैकेट पोटैशियम, 1 एयर गन, 9000 एयर गन पैलेट, 50 मोटोरोला सेट, 50 मोटोरोला सेट बैटरी, 49 अडैप्टर, 50 एंटीना, 51 बैटरी चार्जर सहित कई चीजें शामिल थीं.

मिजोरम में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी राईफल फोन सहित भारी मात्रा में युद्ध सामग्री जब्त
हाइलाइट्सअसम रायफल्स ने मिजोरम में युद्ध सामग्री जब्त कीम्यांमार के उग्रवादी संगठन बड़ी संख्या में भेज रहे थे हथियारकई रायफल, पोटेशियम, वायरलेस ट्रांसमीटर की तस्करी एजल. मिजोरम में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. असम रायफल ने म्यांमार से भारत भेजी जा रही टैक्टिकल और युद्ध जैसी सामग्री की बड़ी खेप जब्त की. बताया जाता है कि म्यांमार के उग्रवादी संगठनों की तरफ से इस सामग्री की तस्करी की जा रही थी. इसमें 1 सैटेलाइट फोन, 5 मोबाइल फोन, 8 सिमकार्ड, 105 प्वाइंट 22 राईफल की गोलियां, 35 पैकेट पोटैशियम, 1 एयर गन, 9000 एयर गन पैलेट, 50 मोटोरोला सेट, 50 मोटोरोला सेट बैटरी, 49 अडैप्टर, 50 एंटीना, 51 बैटरी चार्जर, डिजिटल ट्रांस रिसीवर, एक वायरलेस ट्रांसमीटर रिसीवर सेट, 16 कॉम्बेट टी-शर्ट, 5 बुलेट प्रूफ जैकेट, 5 मैगजीन पाउच, 4 मोटर साइकिल सहित अन्य सामग्री पकड़ी गई. 4 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले चार लोगों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये ऑपरेशन सही जानकारी मिलने के बाद ही लॉन्च किया. इस ऑपरेशन को असम रायफल्स और पुलिस ने मिजोरम के सिआह जिले में अंजाम दिया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: MizoramFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 20:13 IST