दो गैंगस्टर 2 जेल और 973 km की दूरी क्या होगा बिश्नोई ब्रदर्स के राज का अंत

Bishnoi Brothers Story: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किए जाने के तुरंत बाद ही गृह मंत्रालय ने एक विशेष आदेश जारी किया है. इस आदेश के बल पर अगले एक साल तक अनमोल की जेल से बाहर किसी भी तरह की मूवमेंट पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. यह फैसला सीधे तौर पर लॉरेंस गैंग और उसके विरोधी गैंग के बीच की बढ़ती दुश्मनी और सुरक्षा खतरे को देखते हुए लिया गया है. एक भाई तिहाड़ तो दूसरा भाई 973 किलोमीटर साबरमती जेल में किस कारण से रखा गया है?

दो गैंगस्टर 2 जेल और 973 km की दूरी क्या होगा बिश्नोई ब्रदर्स के राज का अंत