Monkeypox In India: भारत में 3 सब-क्‍लस्‍टर्स केरल के बाद डेंजर जोन में दिल्‍ली- ICMR स्‍टडी

ICMR Study Report: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर ने भार में मंकीपॉक्‍स संक्रमण को लेकर स्‍टडी रिपोर्ट जारी की है. इसके अनुसार, भारत में मंकीपॉक्‍स संक्रमण के 3 सब-क्‍लस्‍टर पाए गए हैं. दो दिल्‍ली में जबकि एक सब-क्‍लस्‍टर केरल में मिले हैं. इसके बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग दोनों प्रदेशों को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है.

Monkeypox In India: भारत में 3 सब-क्‍लस्‍टर्स केरल के बाद डेंजर जोन में दिल्‍ली- ICMR स्‍टडी
हाइलाइट्सICMR ने मंकीपॉक्‍स संक्रमण को लेकर ताजा रिपेार्ट जारी की है केरल में 1 जबकि दिल्‍ली में मंकीपॉक्‍स के 2 सब-क्‍लस्‍टर पाए गए हैंअब तक 108 देशों में मंकीपॉक्‍स का संक्रमण फैल चुका है नई दिल्‍ली. मंकीपॉक्‍स वायरस के फैलाव को लेकर भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद यानी ICMR ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. ICMR ने इस संक्रामक बीमारी को लेकर ताजा स्‍टडी रिपोर्ट जारी की है. इसमें भारत में 3 मंकीपॉक्‍स सब-क्‍लस्‍टर होने का पता चला है. इनमें से एक केरल में जबकि 2 नई दिल्‍ली में पाए गए हैं. ऐसे में केरल और दिल्‍ली में मंकीपॉक्‍स को लेकर विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने की आवश्‍यता है. इस बीमारी की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकात है कि दुनियाभर में इससे संक्रमित मरीजों की तादाद 62 हजार के आंकड़ों को पार कर चुकी है. साथ ही मंकीपॉक्‍स संक्रामक बीमारी अभी तक 108 देशों में फैल चुकी है. ICMR की स्‍टडी रिपोर्ट के अनुसार, मंकीपॉक्‍स का पहला सब-क्‍लस्‍टर (n5) केरल और दिल्‍ली (n2) में पाया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये दोनों USA-2022 ON6740511 वर्ग से जुड़े हैं. दूसरा सब-क्‍लस्‍टर (n3) भी दिल्‍ली में पाया गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह USA-2022 ON6754381 वगै से जुड़ा है. भारत में पाया गया तीसरा मंकीपॉक्‍स सब-क्‍लस्‍टर ब्रिटेर, अमेरिका और थाईलैंड कैटेगरी का पाया गया है. भारत में मंकीपॉक्‍स के तीन सब-क्‍लस्‍टर पाए जाने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य महकमा और अधिक सचेत और सतर्क हो गया है, ताकि इस खतरनाक वायरस के फैलाव को रोका जा सके. साथ ही इससे संक्रमित लोगों का जल्‍द से जल्‍द पता लगाकर उन्‍हें उचित समय पर इलाज मुहैया कराया जा सके. मंकीपॉक्स से न्यूरो और मानसिक समस्याओं का जोखिम बढ़ा-नई रिसर्च  ICMR की स्‍टडी रिपोर्ट ICMR की ताजा स्‍टडी रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में पाए गए 90 से 99 फीसद मंकीपॉक्‍स वायरस सिक्‍वेंस का जीनोम A.2 ग्रुप से संबंधित पाया गया है. यह क्‍लेड IIb से जुड़ा है. रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई-अगस्‍त 2022 के बीच की अवधि के दौरान 18 राज्‍यों से मंकीपॉक्‍स के 96 संदिग्‍ध मामले ICMR-नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (पुणे) को जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 10 मामले पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें दिल्‍ली से 5 (3 पुरुष और 2 महिलाएं) और केरल के 5 केस थे. दिल्‍ली में पाए गए मंकीपॉक्‍स के मरीजों का किसी तरह का अंतरराष्‍ट्रीय ट्रैवल हिस्‍ट्री नहीं था, जबकि केरल में जिनमें मंकपॉक्‍स पाए गए वे यूएई से भारत आए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: ICMR, Monkeypox, National NewsFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 06:51 IST