राजस्थान: भाइयों मिलकर ने 1 सगे भाई को निर्दयतापूर्वक सुला दिया मौत की नींद हत्या की वजह थी

Heart-wrenching murder case in Jaipur: राजधानी जयपुर में पैतृक संपत्ति के विवाद को लेकर बुधवार को हुए खूनी संघर्ष में दो-तीन भाइयों ने मिलकर अपने एक सगे भाई को मौत की नींद सुला दिया. भाइयों के बीच मंगलवार को रात को कहासुनी हुई थी लेकिन पुलिस ने उनका समझा बुझाकर शांत करा दिया था.

राजस्थान: भाइयों मिलकर ने 1 सगे भाई को निर्दयतापूर्वक सुला दिया मौत की नींद हत्या की वजह थी
हाइलाइट्सजयपुर के वैशालीनगर थाना इलाके में हुई वारदातमंगलवार रात को भी भाइयों में हुआ था जोरदार झगड़ासंपत्ति विवाद को लेकर पहले से ही दोनों पक्षों ने दर्ज करा रखे हैं केस विष्णु शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में आपसी विवाद में भाइयों ने मिलकर अपने एक सगे भाई को चाकू से गोदकर मार (Murder) डाला. वारदात की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. पैतृक संपत्ति के विवाद (Ancestral property dispute) में यह हत्या की गई. संपत्ति को लेकर भाइयों में चल रहा झगड़ा मंगलवार रात को शुरू हुआ था. वह बुधवार को सुबह चाकूबाजी और बाद में एक भाई की मौत के साथ खत्म हुआ. पुलिस ने मृतक के परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एसीपी आलोक सैनी के मुताबिक वारदात बुधवार को अलसुबह मेजर बनेसिंह कॉलोनी में हुई. हत्या का शिकार हुआ अशरफ ऑटो रिक्शा चलाता था. उसका पिछले लंबे वक्त से अपने ही सगे भाईयों से पैतृक संपत्ति पर हक को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार रात को भी भाइयों के बीच कहासुनी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस उनको समझा बुझाकर मामला शांत करवाकर लौट आई थी. बदले की आग के कारण सुबह हुआ खूनी संघर्ष बदले की आग के कारण बुधवार को अलसुबह फिर से भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया. बताया जा रहा है कि तब अशरफ ने अपना ऑटो रिक्शा भाइयों पर चढ़ाने की कोशिश की थी. उसके बाद उनमें चाकूबाजी हो गई. इसमें अशरफ उर्फ समीर गंभीर रूप से घायल हो गया. अशरफ को गंभीर हालत में सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचाया गया. वहां इलाज के दौरान अशरफ की मौत हो गई. अशरफ की मौत के बाद आरोपी भाग छूटे. पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया है. मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. दोनों पक्षों की तरफ से पहले से एकदूसरे के खिलाफ मामले दर्ज हैं वैशाली नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी में जुटी है. इस मामले में उसके परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि संपति को लेकर पहले भी इन भाइयों के बीच लगातार झगड़ा होता रहा है. इसको लेकर दोनों पक्षों की तरफ से आपस में मुकदमें भी दर्ज करवाए गए थे. उसके बाद उनको शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Jaipur news, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 15:17 IST