5 फीसदी ब्‍याज पर 50 लाख तक लोन खुद का धंधा शुरू करने का यही है अच्‍छा मौका

Startup India : अगर आपके मन में भी कोई आइडिया है और आप अपना स्‍टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो पैसों की चिंता मत कीजिए. सरकार के स्‍टार्टअप इंडिया प्रोग्राम के तहत आप अप्‍लाई कर सकते हैं. आइडिया में दम है तो आपको 5 फीसदी ब्‍याज पर 50 लाख तक लोन मिल जाएगा.

5 फीसदी ब्‍याज पर 50 लाख तक लोन खुद का धंधा शुरू करने का यही है अच्‍छा मौका
नई दिल्‍ली. आप भी अपना बिजनेस और धंधा शुरू करने की सोच रहे, लेकिन पैसे की कमी से आइडिया आगे नहीं बढ़ रहा तो अब टेंशन खत्‍म समझिए. सरकार ने स्‍टार्टअप इंडिया अभियान के तहत देश में अभी तक सैकड़ों लोगों को लोन बांटा है और वह भी बहुत कम ब्‍याज पर. आपके पास भी अगर कोई आइडिया है, जिस पर काम करने के लिए आगे बढ़ना चाहते हैं और सिर्फ फंड की कमी से नहीं कर पा रहे तो आज हम आपको सरकार से सस्‍ती दर लोन लेने का पूरा तरीका बताएंगे. स्‍टार्टअप इंडिया के तहत सरकार खुद का बिजनेस शुरू करने वालों को बाकायदा फंड मुहैया कराती है. इस योजना का लाभ उठाने वाले प्रितेश लखानी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर इसका पूरा तरीका बताया है कि कैसे आप सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और बेहद कम ब्‍याज पर लोन प्राप्‍त कर सकते हैं. प्रितेश ने बताया कि उन्‍होंने खुद अपना स्‍टार्टअप शुरू करने के लिए 30 लाख रुपये का लोन स्‍टार्टअप इंडिया के तहत लिया है, जबकि इस योजना में अधिकतम 50 लाख रुपये का लोन लिया जा सकता है. GOI is giving at 5% to startups. We have it. https://t.co/fHwGZo2YNZ pic.twitter.com/2aL3DtWqO5 — Pritesh Lakhani (@priteshlakhani) November 28, 2024

कब शुरू हुई यह योजना
स्‍टार्टअप इंडिया योजना नई नहीं है, बल्कि मोदी सरकार ने इसे 16 जनवरी, 2016 को शुरू किया था. इसके तहत स्‍टार्टअप को 3 साल तक टैक्‍स से भी छूट दी जाती है. इसमें सिर्फ पैसा ही नहीं, बल्कि स्‍टार्टअप को चलाने के लिए एक्‍सपर्ट की मदद भी दी जाती है. स्‍टार्टअप के लिए जुटाए गए फंड पर भी टैक्‍स छूट रहत है और 3 साल तक हुए मुनाफे को भी टैक्‍स के दायरे से बाहर रखा जाता है.

कैसे करें योजना में अप्‍लाई

  • सबसे पहले स्‍टार्टअप इंडिया की वेबसाइट पर जाएं और फॉर्म भरें.
  • फॉर्म भरने के बाद एक-महीने इंतजार करें ताकि आपको DPIIT का सर्टिफिकेट मिल जाए.
  • अगर सर्टिफिकेट नहीं मिलता है तो कूलिंग पीरियड तक वेट करें और फिर अप्‍लाई करें. बिना इस सर्टिफिकेट के योजना में आवेदन नहीं कर सकते.
  • सर्टिफिकेट मिलने के बाद आप अपने स्‍टार्टअप इंडिया खाते को सीड फंड इंडिया के साथ लिंक करें.
  • यहां फॉर्म भरकर आप 3 इनक्‍यूबेटर चुन सकते हैं, जो लिस्‍ट में दिए गए हैं.
  • इसमें से कोई एक आपका न्‍योता स्‍वीकार करेगा और आपसे मिलने आएगा.
  • इनक्‍यूबेटर ही वह आखिरी अथॉरिटी है, जिसे पास करने के बाद आपके स्‍टार्टअप को 50 लाख तक की रकम मिल जाएगी.
  • जब आपका लोन पास हो जाए तो किसी अच्‍छे वकील की उपस्थिति में कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर हस्‍ताक्षर कीजिए.

ब्‍याज को लेकर करें मोलभाव
स्‍टार्टअप इंडिया के तहत आपका लोन पास हो जाने पर इसकी ब्‍याज दर को लेकर आप मोलभाव कर सकते हैं. वैसे तो सरकार 5 फीसदी ब्‍याज पर भी लोन देती है, लेकिन कई मामलों में यह ज्‍यादा भी हो सकता है. लिहाजा आप मोलभाव करके इस दर का घटा सकते हैं. यहां ध्‍यान रखने वाली बात ये है कि लोन चुकाने की अवधि कम रहती है. हो सकता है कि आपको सिर्फ 3 साल का ही समय मिले.

Tags: Business news, Indian startups, Startup Idea