Almora: युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दे रहा कुमाऊं स्नूकर टूर्नामेंट! जानें कैसे

Kumaon Snooker Tournament: कुमाऊं स्नूकर टूर्नामेंट में उत्तराखंड के बागेश्वर, रामनगर, हल्द्वानी और नैनीताल के अलावा कई राष्ट्रीय प्लेयर खेलने पहुंचते हैं.

Almora: युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दे रहा कुमाऊं स्नूकर टूर्नामेंट! जानें कैसे
रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में वैसे तो कई टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, लेकिन पिछले कई सालों से स्नूकर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. अल्मोड़ा के साईं मंदिर के पास बनी रोनी स्नूकर एकेडमी में करीब 3 सालों से स्नूकर के टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. इस टूर्नामेंट का मकसद है कि कैसे युवा नशे से दूर रहें और नशा ना करें. इस कुमाऊं स्नूकर टूर्नामेंट में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से यहां खिलाड़ी खेलने के लिए पहुंचते हैं जिसमें बागेश्वर, रामनगर, हल्द्वानी और नैनीताल के अलावा कई राष्ट्रीय प्लेयर यहां पहुंचते हैं. बाहर से आए हुए खिलाड़ी अल्मोड़ा के युवा खिलाड़ियों को कुछ ना कुछ नया सिखाते हैं और उन्हें बताते हैं कि इस टूर्नामेंट में विजेता को 8000 रुपये और उपविजेता को 5000 रुपये के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. इसके अलावा जिस ने सर्वाधिक का ब्रेक मारा उसे 2500 रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी. आयोजक धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया पिछले 3 सालों से वह रोनी स्नूकर अकैडमी में कुमाऊं स्नूकर टूर्नामेंट का आयोजन करा रहे हैं जिसमें अल्मोड़ा के युवाओं के साथ उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी यहां प्रतिभाग करते हैं. इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल चुके हैं जो यहां आकर खेलते हैं. अल्मोड़ा के युवा खिलाड़ियों को भी उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. जगदीश सिंह भंडारी ने बताया कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों से अल्मोड़ा के युवा खिलाड़ियों को बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है. उन्होंने बताया उनके यहां आने से अल्मोड़ा के कई खिलाड़ियों के गेम में सुधार आता है और वह उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं. ऐसे कई टूर्नामेंट का आयोजन अल्मोड़ा में होता रहना चाहिए, जिससे युवा जो नशे की ओर जा रहा है उस प्रवृत्ति में न जाकर खेलों में जाएं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 14:36 IST