अब शहरों में आरडब्‍ल्‍यूए से फीडबैक लेंगे कैबिनेट मंत्री इस राज्‍य ने किया फैसला

राज्य सरकार पंजाब में साफ-सुथरा, पारदर्शी और जवाबदेही वाला अच्छा प्रशासन मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने अधिकारियों को जन हितैषी नीतियां तैयार करने के निर्देश देते हुये कहा कि इस बात को भी यकीनी बनाया जाये कि चल रहे प्रोजेक्ट और स्कीमों को तय समय पर मुकम्मल किया जायेगा और लोगों को समयबद्ध सेवाएं मुहैया करवाई जाएं.

अब शहरों में आरडब्‍ल्‍यूए से फीडबैक लेंगे कैबिनेट मंत्री इस राज्‍य ने किया फैसला
चंडीगढ़. पंजाब के शहरी लोगों को पारदर्शी और जवाबदेही वाली बेहतर नागरिक सेवाएं मुहैया करवाने के लिए पंजाब की सरकार ने एक बार फिर अपना वादा दोहराया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार शहर निवासियों को भ्रष्टाचार मुक्त साफ़-सुथरी और समयबद्ध सेवाएं भी मुहैया करवाएगी. इसी के तहत पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने विभाग की पहली मीटिंग में शहरी लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर फैसले लिए. आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग के चल रहे विकास कामों और भावी बनाए जाने वाले प्रोजेक्टों की प्रगति का जायज़ा लेते हुये अरोड़ा ने अधिकारियों को राज्य में भविष्यमुखी और योजनाबद्ध विकास को बेहतर बनाने के लिए मुस्‍तैदी से काम करने के लिए कहा. उन्‍होंने आगे कहा कि राज्य सरकार पंजाब में साफ-सुथरा, पारदर्शी और जवाबदेही वाला अच्छा प्रशासन मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने अधिकारियों को जन हितैषी नीतियां तैयार करने के निर्देश देते हुये कहा कि इस बात को भी यकीनी बनाया जाये कि चल रहे प्रोजेक्ट और स्कीमों को तय समय पर मुकम्मल किया जायेगा और लोगों को समयबद्ध सेवाएं मुहैया करवाई जाएं. उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तरों में शहरी लोगों की परेशानी पूर्ण तौर पर बंद की जायेगी और भ्रष्टाचार और गलत काम करने वालों के प्रति कोई लिहाज नहीं इस्तेमाल किया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों को विभाग के सामर्थ्‍य और कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए विभाग की कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा. अरोड़ा ने कहा कि आगामी समय में वह निजी तौर पर अलग-अलग शहरों की रैज़ीडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों और शहरी लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और इन मीटिंगों के दौरान सामने आए सुझावों को व्यवहारिक रूप में लागू करने के लिए योजनाएं और नीतियां तैयार करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bhagwant Mann, CM Punjab, Punjab GovernmentFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 20:40 IST