नेपाल की जेल तोड़कर भागा फिर दिल्ली में शुरू किया मौत का धंधा पाकिस्ता के नार्को किंग की कहानी हिला देगी

Delhi Police News: दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान से संचालित अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के अहम सदस्य तिलक प्रसाद शर्मा को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी थाईलैंड से सूटकेस में थाई मारिजुआना छुपाकर भारत लाता था. इस पूरे गैंग का जाल यूके, यूएई और थाईलैंड तक फैला हुआ है. पुलिस अब तक 1290 किलो ड्रग्स और 17 आरोपियों को दबोच चुकी है. नेपाल जेल से फरार होकर भारत लौटे इस तस्कर से पूछताछ जारी है.

नेपाल की जेल तोड़कर भागा फिर दिल्ली में शुरू किया मौत का धंधा पाकिस्ता के नार्को किंग की कहानी हिला देगी