ALERT! ये 9 यूनिवर्सिटी हैं एकदम फर्जी एडमिशन लेकर बर्बाद हो जाएगी जिंदगी

South India Fake University List: यूजीसी ने साल 2024 की फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट जारी कर दी है. इसे ugc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी और दिल्ली के साथ ही केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र में भी कई फर्जी यूनिवर्सिटी हैं. अगर आप इस साल किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो एक बार यह लिस्ट जरूर चेक कर लें.

ALERT! ये 9 यूनिवर्सिटी हैं एकदम फर्जी एडमिशन लेकर बर्बाद हो जाएगी जिंदगी
नई दिल्ली (South India Fake University List). भारत में कई फर्जी यूनिवर्सिटी हैं. यूजीसी से मान्यता न मिलने के बावजूद ये यूनिवर्सिटी बच्चों को एडमिशन देकर उनके करियर के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन, यूजीसी ने देशभर की सभी फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है. इसे यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugc.gov.in पर एक्सेस कर सकते हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, पुडुचेरी और केरल जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में कई फेक यूनिवर्सिटी हैं. देशभर में एडमिशन का दौर शुरू हो गया है. कुछ यूनिवर्सिटी सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू करेंगी, जबकि कुछ ने एडमिशन फॉर्म जारी कर दिए हैं. किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन हासिल करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जांच-पड़ताल जरूर कर लें. इससे आपका करियर बर्बाद होने से बच जाएगा. अगर आप किसी फर्जी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन हासिल कर लेते हैं तो बाद में बहुत नुकसान हो सकता है (UP Fake University List). Fake Universities in South India: दक्षिण भारत की 9 फर्जी यूनिवर्सिटी साउथ इंडिया यानी दक्षिण भारत अपनी संस्कृति और साक्षरता स्तर के लिए मशहूर है. यूजीसी ने दक्षिण भारत में स्थित अलग-अलग राज्यों की कुल 9 ऐसी यूनिवर्सिटी की लिस्ट बनाई है, जो फर्जी हैं. इनमें एडमिशन लेकर आपको न सिर्फ हायर एजुकेशन में परेशानी होगी, बल्कि नौकरी से भी रिजेक्शन मिल सकता है. जानिए साउथ इंडिया की फेक यूनिवर्सिटी के नाम. यह भी पढ़ें- दिल्ली में हैं 8 फर्जी यूनिवर्सिटी, एडमिशन से पहले देखें लिस्ट, यहां मिलेगी जानकारी Andhra Pradesh Fake University: आंध्र प्रदेश 1- क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, #32-32-2003, 7वीं लेन, काकुमनुवरिथोटो, गुंटूर, आंध्र प्रदेश- 522002. इसी यूनिवर्सिटी का एक अन्य पता भी है, क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, फिट नंबर 301, ग्रेस विला अपार्टमेंट्स, 7/5, श्रीनगर, गुंटूर, आंध्र प्रदेश-522002 2- आंध्र प्रदेश बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, हाउस नंबर- 47-35-26, एनजीओ कॉलोनी, विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश-530016 Karnataka Fake University: कर्नाटक 1- बदगांववी सरकार विश्व मुक्त विश्वविद्यालय शिक्षा सोसाइटी, गोकक, बेलगावी Kerala Fake University: केरल 1- सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम, केरल 2- केरल इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ प्रॉफेटिक मेडिसिन (IIUPM), कुन्नमंगलम कोझिकोड केरल- 673571 यह भी पढ़ें- यूनिवर्सिटी में हुआ गजब कारनामा, खत्म हो गई स्याही, लटक कई सबकी डिग्री Maharashtra Fake University: महाराष्ट्र 1- राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र Puducherry Fake University: पुडुचेरी 1- श्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, नंबर 186, थिलास्पेट, वजुथवूर रोड, पुडुचेरी- 605009 West Bengal Fake University: पश्चिम बंगाल 1- वेस्ट बंगाल इंडियम इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता 2- वेस्ट बंगाल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, 8-ए, डायमंड हार्बर रोड, बिल्टेक इन, दूसरी मंजिल, ठाकुरपुर, कोलकाता- 700063 यह भी पढ़ें- क्या नीट यूजी री एग्जाम होना चाहिए? एक्सपर्ट दे रहे हैं कई तरह के ऑप्शन Tags: Admission Guidelines, Education news, Ugc, University educationFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 11:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed